July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कानपुर शाखा की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईएमए भवन परेड में हुआ। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की लगभग 30 लोगों की टीम मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। सुबह से ही शिविर का लाभ लेने के लिए मरीजों की भारी भीड़ आईएमए भवन पहुंची। कानपुर शाखा के सचिव कुणाल सहाय ने बताया कि इस महा शिविर की खास बात यह है कि यहां पर एक ही छत के नीचे हम हर मर्ज के विशेषज्ञों को बुलाकर मरीजों को परामर्श दिला रहे हैं। इसके अलाव दवा व्यापार मंडल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आईएमए से जुड़े कई डॉक्टरों ने फैसला लिया है कि वह अपने क्लीनिक में ही आज के दिन मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। इसके अलावा डॉ. सुरजीत आहूजा द्वारा अपनी पैथोलॉजी में जांच कराने वाले मरीजों को 50 प्रतिशत की छूट सभी जांचों में देंगे। डॉ. अरूण शर्मा द्वार उनके यहां एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को वह 30 प्रतिशत की छूट दी है। डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि इस कैंप के साथ ही हम लोगों ने मल्टी स्पेशियलिटी ओपीडी का भी शुभारंभ किया हैं। यह ओपीडी अब रोजाना चलेगी। यहां पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम रोज बैठेगी और मरीजों को परामर्श देगी। ओपीडी में त्वचा रोग, हड्‌डी रोग, कैंसर रोग, न्यूरो, गायनी, हृदय रोग, चेस्ट रोग, गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत विभिन्न बीमारियों के डॉक्टर यहां पर मरीजों को देखेंगे। इस शिविर में फिजिशियन के रूप में डॉ. वीके कपूर, डॉ. अंबिका प्रसाद, डॉ. कीर्ति जलोटा ने मरीजों को देखा। इसके अलावा मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. प्रसुन रस्तोगी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस सिंघल, डॉ. कुणाल सहाय, डॉ. अमिल कुमार थे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीएन त्रिपाठी, डॉ. सविता रस्तोगी, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार, डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना भदौरिया ने सेवा दी। हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. केके त्रिपाठी, डॉ. सौरभ चावला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता मित्तल, डॉ. किरन सिन्हा, डॉ. मनीषा बाजपेई, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे, डॉ. शालिनी मोहन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अविजित कुमार, न्यूरे में डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. शैलेश कुमार व सर्जरी में डॉ. यूसी सिन्हा ने मरीजों को परामर्श दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *