कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में परास गांव के समीप शनिवार को किसी चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि सचेती के परास गांव निवासी निर्मल कुमार 65 वर्ष शनिवार की सुबह गांव के बाहर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए तत्काल सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इस संबंध में सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।