December 10, 2024

कानपुर। तकनीकी शिक्षा के लिए अब छात्र—छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कम फीस में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सुविधा जनपद के एकमात्र कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय अपने छात्र—छात्राओं को स्कॉलरशिप के साथ प्रदान कर रहा है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा ने दी। उन्होंने  बताया कि यूपी कैटेट के माध्यम से परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राएं अब बीटेक, एमटेक कोर्स में कृषि विश्वविद्यालय ,कानपुर द्वारा संबद्ध डॉ भीम राव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय,इटावा में ऑनलाइन काउंसलिंग में (सीएसए कानपुर) का चयन कर इस कॉलेज में चल रहे कोर्स में प्रवेश ले सकते है।उन्होंने बताया कि, यूपी कैटेट का रिजल्ट आ चुका है। ध्यान रहे कि प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन आगामी 21 से 23 जुलाई तक ही होगा। डा.शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण जनपद का यह कृषि इंजीनियरिंग कालेज आने वाले सभी नए छात्रों के प्रवेश के लिए खुला है। जिसमे छात्र छात्राएं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में यू पी कैटेट एवं जेई मेन्स के माध्यम से ई सी, सी एस, एम ई में प्रवेश लेकर अपना कैरियर और भविष्य बना सकते है। और किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए कॉलेज से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *