कानपुर। बैठक चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास की अंतर्राष्ट्रीय परियोजना के संयुक्त कार्यान्वयन के लिए रोडमैप की रूपरेखा तैयार करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय कानपुर और भारत सरकार के उद्यम हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड (इंडिया) लिमिटेड के बीच एक अहम बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश राज्य में इस परियोजना को लागू किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य किसानों के बीच हानिकारक कीटनाशकों के उपयोग को कम करना और सुरक्षित रसायनों के विकल्पों जैसे जैव कीटनाशकों की ओर बढ़ना है। कृषि विश्वविद्यालय कानपुर एवं हिंदुस्तान इंसेंटिसाइड लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024-2028 की अवधि के दौरान राज्य के 22 जिलों में इस परियोजना को लागू किया जायेगा । बैठक की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने की। कुलपति ने बताया कि इस परियोजना में जो वैज्ञानिक कार्य करेंगे उन्हें एक्सपोजर विजिट भी कराया जाएगा। साथ ही कृषि विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइट लिमिटेड संयुक्त रूप से एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर एमओयू किया जाएगा तत्पश्चात परियोजना को शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह और विपणन निदेशक तथा कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव एवं डॉक्टर राम बटुक सिंह सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।