कानपुर। फिल्म शक्ति का यह गीत मांगी थी इक दुआ जो कबूल हो गयी क्रिकेट समर्थकों ने यह गीत गाकर भारतीय टीम के टी-टवेन्टी विश्व विजेता बनने के बाद जश्नग मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया। भारतीय टीम के टी-टवेन्टी विश्व विजेता बनने पर मानों दीपावली की रात हो गयी हो हर ओर जश्न- का माहौल रहा। विश्व कप जीतने के लिए क्रिकेट समर्थकों ने इस गीत को इसलिए भी चुना कि सही मायनों में ये गीत धन्यवाद का द्योतक कहलाता है। नगर की सड़कों पर किसी ने तिरंगा लहराकर खुशी जताई तो किसी ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया ।भारत माता की जय का उद्घोष ग्रीनपार्क में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न। 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा देश जहां खुशी से झूम उठा। वहीं कानपुर में देर रात तक जश्न मनाने का दौर जारी है। पूरे शहर की हर गली में लोगों ने पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया। हर तरफ जश्न का माहौल है। सड़कों पर तिरंगा लहराकर लोग अपनी खुशी का इजहार करते रहे । पीरोड, अशोक नगर, सर्वोदय नगर, घंटाघर, आजाद नगर, नवाबगंज में चौराहों पर लोगों ने जश्न मनाया। सभी एक-दूसरे को जीत की बधाई देते रहे । क्लबों और रेस्टोरेंट में पार्टी का जबरदस्त माहौल रहा। लोग सड़कों पर खुशी से झूमते दिखायी दे रहे थे। वहीं फूलबाग में जश्न के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। जीत के लिए लोगों ने किया था हवन टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इण्डिया की जीत के लिए शनिवार को कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों काफी उत्साह देखने को मिला। इसको लेकर चौक स्थिति सर्राफा कारोबारियों ने पार्क में हवन-पूजन कर इंडिया के लिए जीत की प्रार्थना की थी। वैसे ही इस मैच में भी टीम के सभी सदस्य बेहतर प्रदर्शन कर देश वासियों को खुशी से झुमाने पर मजबूर कर दिया। घरों में एक साथ बैठकर फाइनल मुकाबले का आनंद।लिया गया । इसके अलावा सभी ‘भारत माता की जय’, ‘जीतेगी भाई-जीतेगी, टीम इंडिया जीतेगी’ के नारे लगा रहे थे। शहर के होटलो,क्लबों व घरों में भी जश्न जैसा माहौल रहा सभी जगहों पर बड़ी एलसीडी लगाकर लोगों को मैच दिखाया गया। यहां पर आने वालों लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया साथ ही मैच का भी लुत्फ उठाया। इसके अलावा शहर के कई होटल में फाइनल मुकाबला दिखाने की व्यवस्था की गई थी ।इसी तरह घरों में भी लोगों ने मैच का एक साथ बैठकर आनंद लिया और भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधायी देते हुए मुंह भी मीठा कराया।