संवाददाता।
कानपुर। नगर में बजरिया निवासी इंजीनियर को अनाथ होने का झांसा देकर जालसाज दुल्हन ने शादी की। इसके बाद सुहागरात से पहले लाखों रुपये हड़पे और गृहस्थी का सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी दुल्हन पहले से शादीशुदा व तीन बच्चों की मां है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बजरिया निवासी शानू सोनकर ने बताया कि वह टाटा कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उनकी मुलाकात औरैया, बिधूना निवासी प्रीति दुबे उर्फ श्रेया से हुई। प्रीति ने खुद को अनाथ बता कर 28 नवंबर 2019 में शानू से शादी की। आरोप है कि शादी के बाद प्रीति ने कई बार में उनसे करीब 7.50 लाख रुपये लिए। प्रीति ने कन्नौज, सतारा निवासी गणेश, शिवम व विनय बाजपेई से मुलाकात करा 3.50 लाख रुपये दिलाए। साथ ही माता-पिता बताकर कुसुम-अरुण से मिलवाया और दुर्गेश, मयंक, प्रियंका को भाई बहन बताया। आरोप लगाया कि इस दौरान प्रीति के परिजनों ने उनसे करीब 1.50 लाख रुपये लिए। शानू ने बताया कि परिजनों की बात पर उसने आपत्ति जताई तो प्रीति विवाद पर आमादा हो गई। 17 अगस्त 2023 को प्रीति ने ऊसराहार, औरैया निवासी पंकज सेंगर को बुलाया और गृहस्थी का सामान व नकदी लेकर फरार हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि प्रीति की कन्नौज के इंद्रगढ़ निवासी अनुज पांडेय के साथ शादी हो चुकी और उनके तीन बच्चे है। आरोप है कि विरोध करने पर प्रीति ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बजरिया थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।