कानपुर। बिगड़ते पर्यावरण को संतुलित करने का संकल्प लेकर मेसोनिक लॉज सूर्योदय और सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को बृहद स्तर पर पौधारोपण किया। संस्था के सदस्यों ने धरती को हरा भरा रखने और पेड़ों को ना काटने का संकल्प भी लिया। यही नहीं संस्था के सदस्यों ने हर महीने प्रत्येक सदस्य को लगभग पांच पौधे लगाने की शपथ भी दिलवाई।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दोनों संस्थाओ की ओर से पाण्डु नगर स्थित जवाहर पार्क मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कानपुर मेसोनिक लॉज के सचिव अंकुर अंशवानी ने बताया कि हम सभी सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया है कि समाज एवं पर्यावरण के लिए अपने सदस्यों के साथ नित्य कार्य करते रहेंगे। वृक्षरोपण कार्यक्रम की शुरुआत मेसोनिक लॉज के 62 वर्ष पुराने सदस्य रमेश मुसद्दी जी के हाथों से पहला वृक्ष एवं आशीर्वाद लेकर किया गया।इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में मेसोनिक लॉज के सचिव अंकुर अंशवानी, अशोक तिवारी, रोहित मल्होत्रा, नवीन सेठ, अनूप रस्तोगी, दीपक चतुर्वेदी, अनुपम वर्मा, अंकित जुनेजा, गुरप्रीत सिंह, अतुल निगम, कमलेश भगतानी, मनीष मखीजा, नवीन परवानी, प्रदीप श्रीवास्तव ,सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सुभाषिनी शिवहरे खन्ना, कल्पना अंशवानी, निमिष अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।