September 8, 2024

कानपुर। बिजली के उपभोक्ताओं के बिलों में आ रही लगातार समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली विभाग की ओर से शहर के 40 स्थानों पर शिविर लगाकर बिजली के बिल सुधारने का काम शुरु किया गया। परेशान शहरियों के लिए मंगलवार से शहर भर में 40 जगहों पर लगाए गए शिविरों में जाकर अपने बिलों में सुधार करवाए। 23 से 27 जुलाई तक लगने वाले शिविर सुबह 10 से शाम चार बजे तक जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे।। इसमें उपभोक्ता अपना कनेक्शन नंबर, पुराना बिल ले जाकर बिल में सुधार करवा सकते हैं।अगर किसी उपभोक्ता की रीडिंग न ली गई हो तो वह अपने मीटर का ढाई मिनट का वीडियो बनाकर कैंप ला सकता है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन के अनुसार पांच दिनों तक पूरी टीम का फोकस बिल सुधारने पर होगा। केस्को के आलूमंडी डिवीजन में एल्डिको, चीनापार्क सबस्टेशन, बिजलीघर में जीआईसी और ग्वालटोली सबस्टेशन, नवाबगंज में सरस्वती ज्ञान मंदिर आजाद नगर और आर्यनगर धर्मशाला, फूलबाग डिवीजन में फूलबाग और दालमंडी सबस्टेशन, जरीब चौकी डिवीजन में जरीब चौकी और जवाहर नगर सबस्टेशन, दादानगर में मीता सरांय और दादानगर सबस्टेशन में शिविर लगेंगे।इसके अलावा गोविंदनगर में विद्युत कॉलोनी सबस्टेशन, दबौली सबस्टेशन, गुमटी डिवीजन में फजलगंज और गुमटी सबस्टेशन, किदवई नगर के एच ब्लॉक और बाबूपुरवा सबस्टेशन, पराग डेयरी के गोविंद नगर और पराग डेयरी सबस्टेशन, विश्व बैंक बर्रा में फूलचंद स्कूल में कैंप लगाया गया है।गुजैनी सबस्टेशन, दहेली सुजानपुर डिवीजन में सुजातगंज ईदगाह और दहेली सुजानपुर सबस्टेशन, रेल बाजार हैरिसगंज सबस्टेशन और एचएएल टाउनशिप, हंसपुरम के एसजे एजुकेशन सेंटर समेत इन 40 जगहों पर शिविर लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *