
संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कार्यकाल 11 अप्रैल गुरुवार से समाप्त हो रहा था। ऐसे में विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिलना था, लेकिन नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना को जताते हुए उनका कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक के लिए कुलाधिपति ने बढ़ा दिया है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने 10 अप्रैल को विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र जारी करते हुए बताया कि नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना है। इसलिए प्रो. पाठक को नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या छह माह की अवधि तक या फिर अग्रिम आदेशों तक उन्हें कुलपति कार्यकाल विस्तारित करती हूं। प्रो. पाठक के कार्यकाल में ही कानपुर विश्वविद्यालय को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है। इसके अलावा हाल ही विश्वविद्यालय ने एंडुरैंक वर्ल्ड रैंकिंग में भी अपना परचम लहराते हुए देश में 82वीं रैंक हासिल की है। कुलपति ने कहा कि इस कार्यकाल में सबसे पहला मुद्दा है कि कानपुर विश्वविद्यालय को वर्ल्ड रैंकिग में लाना हैं। इसके लिए सभी लोगों ने अपने-अपने स्तर से प्रयास शुरू भी कर दिए है। वर्ल्ड रैंकिंग को लेकर जिन चीजों की जरूरत होती है उस पर काम किया जा रहा हैं। कुलपति ने कहा कि अपने कार्यकाल में कई समझौता ज्ञापन करार किए है। इसका विद्यार्थियों को लाभ भी मिल रहा है। आगे और समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ कई और नए कोर्स की शुरुआत करने है, जिन कोर्स के कारण विद्यार्थियों को बाहर पलायन करना पड़ता था। उन कोर्स को जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि उन्हें बाहर जाने की जरूरत न पड़े। प्रयास है कि कानपुर विश्वविद्यालय में वह सभी कोर्स संचालित हो जिसकी आने वाले समय में काफी मांग होने वाली और इसमें छात्र-छात्राओं का भविष्य सुनहरा हो।