December 3, 2024

कानपुर। कानपुर में सर्किल रेट को लेकर मची ऊहापोह की स्थिति अब बिल्कुल स्पष्ट, हो गयी है लगभग 9 सालों के बाद नगर की जमीनों के रेट बढ़ाने का निर्णय किया गया है। नगर की तीन तहसीलों के शहरी क्षेत्रों के सर्किल रेट में औसतन 35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। फिलहाल नए सर्किल रेट लागू करने के लिए शहरवासियों से आपत्ति मांगी गई है। 28 जुलाई तक शहरवासी बढ़ी हुई दरों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नगर की जमीनों पर एक अगस्त से नया सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। वहीं नर्वल तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में एक जनवरी से नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे। इसका सर्वे एक अगस्त के बाद शुरू होगा। फिलहाल शहरी क्षेत्रों के दाम बढ़े हैं। यानि अब लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराने में ज्यादा स्टांप ड्यूटी देनी होगी। 2015 में जिले के सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। फिर कोरोना की वजह से बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। अब नौ साल बाद शहरी क्षेत्रों में सर्किल रेटों को बढ़ाया गया है। जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने नए सर्किल रेटों को जारी किया है। 14 से 28 जुलाई तक शहरवासियों की आपत्ति को मांगा गया है। आपत्ति डीएम कार्यालय, एडीएम फाइनेंस कार्यालय, जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम, कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन और सभी उपनिबंधक कार्यालय में शहरवासियों को देखने के लिए मिलेंगी। मामले में एआईजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि सर्किल रेट की नई दरें शहरवासियों के सामने रखी गई हैं। अभी सिर्फ नगरीय क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाया गया है। नर्वल तहसील में नगरीय क्षेत्र न होने की वजह से वहां पर कोई वृद्धि नहीं की गई है। सर्किल रेट इस बार नोएडा और गाजियाबाद की तर्ज पर तैयार किए गए हैं। इसलिए दो रोड वाली कॉलोनी में कोने के मकान को कार्नर नहीं माना गया है। उनसे 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। महायोजना में ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों के अंदर 10 फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि रहेगी।बतातें चलें कि जाजमऊ, अफीमकोठी, कलक्टगंज जैसे प्रमुख क्षेत्र में 34.90% तक के रेट बढाए गए तो पहीं स्वरूप नगर, आर्य नगर, तिलक नगर जैसे प्रमुख क्षेत्र में 35 फीसदी बढ़ानें का निर्णय लिया गया है। मछरिया, देहली सुजानपुर, अहिरवां, किदवई नगर में 35.10 फीसदी ,तो वहीं आजाद नगर, विकास नगर, काकादेव, शारदा नगर, कल्याणपुर में 29.5% की बढ़ोत्तरी,. घाटमपुर तहसील के तहत आने वाले नगरीय क्षेत्र में 34.55 फीसदी ,बिल्हौर तहसील के तहत आने वाले नगरीय क्षेत्र में 41 फीसदी तक रेट बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *