July 27, 2024

भूपेन्द्र सिंह।

लखनऊ/कानपुर। आयुष बडोनी और अरशद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संयमित और जुझारू पारी खेलते टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर टीम की मैच में वापसी करायी। 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले आयुष बडोनी को 8वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाने में अरशद खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। एक समय पर 94 रनों के स्को‍र पर 7 विकेट गंवाने वाली लखनऊ सुपर जाइन्टस का 8वां विकेट गिराने के सारे प्रयास लगभग फेल हो गये। पृथ्वी शॉ से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जाइन्टस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी रही जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जाइन्टस 167 रनों का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहा। हालांकि एक समय पर 

 कुलदीप की धारदार वापसी ने लखनऊ सुपर जाइन्टस के बल्लेेबाजों पर अंकुश लगाने का काम किया था। कुलदीप ने पारी के 8वें और 10वें ओवर में 3 बल्लेीबाजों को पैवेलियन भेजकर दिल्लीए कैपिटल्स को मैच में वापस कराने में सफलता पा ली। कुलदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 3 सफलता पायी और लखनऊ सुपर जाइन्टस के धडाधड विकेटों की झडी लगा दी थी। आयुष और अरशद ने दिल्ली  कैपिटल्स के सपने को तोड टीम को इतना स्कोर बनाने में सफलता पायी जिससे मैच आसानी से लडायी में आ सके। आईपीएल के 26वें मैच में एक बार फिर से लखनऊ सुपर जाइन्टस के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लखनऊ सुपर जाइन्टस के उदीयमान और इस बार आईपीएल की नई खोज मयंक यादव के चोट के चलते बाहर हो जाने से अरशद खान को अन्तिम एकादश में शामिल किया गया। टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइन्टस के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इकाना की नई और ताजा विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल दिखायी दे रही है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के प्रबन्धन ने उनके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी से थोडी राहत अवश्य  महसूस की। लखनऊ सुपर जाइन्टस के लिए शुरुआत कप्तान केएल राहुल और क्विन्टन डि कॉक ने अपने तूफानी अन्दाज में की। मैच के पहले ही ओवर में क्विन्टन डि कॉक ने दिल्ली कैपिटल्स के गेदबाज खलील अहमद को दो चौके जडकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। पहले ओवर में 10 रन बनाने के बाद दोनों ने तीसरे ओवर तक 28 रन बना डाले। क्विन्टन डि कॉक अपना विकेट खोने से पहले टीम को पावरप्ले वाली शुरुआत दे चुके थे। पहले पावरप्ले समाप्त होने के समय लखनऊ सुपर जाइन्टस ने शानदार 57 रन बनाने में कामयाब हो चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *