कानपुर। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गुरुवार को कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता पर कार्यवाही करने का काम किया। जिसका विरोध गठबन्धन के सभी राजीनितक दलों के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना देकर अपना रोष प्रकट किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में गुरुवार को सपा नेता सम्राट विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि ईद उल फितर की नाम को सकुशल सम्पन्न करने के लिए अर्मापुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी लगे हुए थे जहां पर ईदगाह में जगह खाली न होने की वजह से लोगों को दोबारा आने के लिए पुलिस कर्मी वापस कर रहे थ। इसी दौरान सम्राट विकास वहां पहले तो एक राजनीतिक दल का पोस्टर लगाया। जिसे हटा दिया गया और उसके बाद लोगों को सड़क पर बैठकर नमाज अदा करने के लिए प्रेरित करने लगा। जब पुलिस के जवानों ने एक दो बार मना किया तो नहीं माने, इसके बाद पुलिस कर्मियों ने सम्राट विकास को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। जहां उसके खिलाफ लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।