July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिल्हौर तहसील में अधिवक्ता संगठन लॉयर्स एसोसिएशन के संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रवीण कटियार, महामंत्री पद पर राजीव कटियार और उपाध्यक्ष पद पर विश्वनाथ पटेल तथा मंत्री पद पर सत्येंद्र यादव ने जीत दर्ज की। विजयी पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बिल्हौर तहसील के अधिवक्ता संगठन लॉयर्स एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के सदस्यों ने वार्षिक चुनाव के लिए पूर्व निर्धारित तिथि पर आज सोमवार को लॉयर्स एसोसिएशन हाल में चार पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदान शुरू कराया। निर्धारित समय दोपहर 2 बजे तक 113 मतदाताओं में से 112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 1 घंटे रेस्ट के बाद शाम 3 बजे एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों की मौजूदगी में मत गड़ना शुरू की। कमेटी के सदस्य अधिवक्ता अमित अग्निहोत्री उर्फ शीलू के अनुसार अध्यक्ष पद पर 56 मत प्राप्त करने वाले प्रवीण कटियार ने अपने प्रतिद्वंदी रूप चंद्र कटियार पर चार मतों से जीत दर्ज की। महामंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में सर्वाधिक 66 मत पाने वाले राजीव कुमार कटियार ने अपने प्रतिबंध अधिवक्ता अनुराग द्विवेदी को 21 मतों से पराजित कर दिया। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे विश्वनाथ पटेल ने 61 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी दीपक जायसवाल 14 मतों से हरा दिया और मंत्री पद पर 59 मत हासिल करने वाले सत्येंद्र कुमार यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अतुल तिवारी को आठ मतों से पराजित कर दिया। कार्यकारिणी के अन्य पदों पर आनंद कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार शुक्ला प्रवक्ता, अमित कुमार अंकेक्षक, रितेश गुप्ता पुस्तकालय अध्यक्ष, शमशुल इस्लाम वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य और अंशुमान सिंह सेंगर को कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *