September 8, 2024

कानपुर। उत्तर प्रदेश वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त् तत्वावधान में  एनयूपीपीएल की लगभग 51.6 हेक्टेयर के हरित बेल्ट का विकास करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस योजना के तहत लगभग  1,77,000 पौधे लगाए जाने का मास्टबर प्लान भी तैयार है। घाटमपुर नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की ओर से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्लांट के ग्रीनबेल्ट क्षेत्र में अब तक प्राकृतिक प्रजातियों के लगभग 1,25,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। दोनों संस्‍थाओं की ओर से पौधेरोपण के आयोजन में उत्तर प्रदेश वन विभाग की भी हिस्सेेदारी प्रमुख रूप से रही है। एनयूपीपीएल में नमामि गंगा और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव के साथ ही जिलाधिकारी राकेश सिंह ने पुहंचकर पर्यावरण को संतुलित करने के उददेश्य से पौधारोपण किया ।एनयूपीपीएल की ओर से बताया गया कि 1,600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में मियावाकी विधि का उपयोग करके हरित बेल्ट का विकसित किया जा रहा है। इसमें लगभग 48,000 छोटे पौधे लगाए जाने की योजना है। इससे सिर्फ हरित आवरण ही नहीं, बल्कि स्थानीय जैव विविधता भी बढ़ेगी। इस दौरान यहां पर आयोजित कार्यक्रम में वन अधिकारी दिव्या, पावर प्लांट के सीईओ संतोष सीएस, उप प्रबंधक संतोष आर, कौशिक बहर, कंगकन लिगिरा और एनयूपीपीएल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *