December 13, 2024

कानपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और  पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया । श्रद्धालुओं के लिए चेजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही गंगा तटों पर गोताखोर भी तैनात  किये गए जहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नगर के  परमट और बिठूर गंगा घाट पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की बीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की सुबह भक्त गंगा घाट पहुंचे। अपने गुरु का ध्यान करते हुए भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के खासा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस वालों के अलावा गोताखोरों की तैनाती की गई है। लोगों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा गहरे पानी से पहले बांस-बल्ली लगाई गई है। इसके साथ ही अलर्ट जारी किया गया है।

गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिवली के शोभन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर के महंत हरिशरण पांडेय ने बताया- शासन प्रशासन ने शनिवार को परिसर का जायजा लिया था। शोभन मंदिर के सर्वराकर हरिशरणम पांडेय ने बताया कि शोभन आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन महाराज रघुनंदन दास जी महराज और शोभन को विकसित करने वाले ब्रह्मलीन विरिक्ततानंद जी महाराज के प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अनेकों भक्त मौजूद हैं।

गुरु पूर्णिमा और सावन के पहले सोमवार को गंगा स्थान पर जाने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों को जाने वाले रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। रविवार और सोमवार को निर्धारित रूटों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। रविवार को भोर 4 बजे से यह डायवर्जन लागू होगा और सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *