कानपुर। 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा में धांधली के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षा को होने के बाद रद्द कर दिया गया जिससे लाखों अभ्यर्थियों में नाराजगी के साथ एनटीए और सरकार के खिलाफ अक्रोश दिखाई दे रहा। छात्र हित की बात करने वाले संगठन ने इस परीक्षा में हुई धांधली के चलते शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एनटीए का पुतला फूंककर सरकार विरोधी नारे लगाए गए।
परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली और पेपर लीक जैसे मामलों ने छात्रों के मन में सरकार के विरोध में आक्रोश पैदा कर दिया है। अब ये नाराजगी सरकार के लिए भी मुसीबत साबित हो रही है सरकार परीक्षा को सकुशल कराने में असफल साबित हो रही है। वहीं आज कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतर कर सरकार विरोधी नारों के साथ हाथों में एनटीए का पुतला लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया साथ ही अधिकारियों और पुलिस के सामने पुतला भी फूंक दिया और अपने आक्रोश और चारों के भविष्य के साथ हो रहे नुकसान की बात कही। इसके खिलाफ सरकार जांच करे और निष्पक्ष परीक्षा कराए जिससे चारों का भविष्य खराब न हो इसके साथ ही इस एजेंसी को खत्म किया जाना चाहिए।