December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घाटमपुर सर्किल के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसीगवां निवासी 40 वर्षीय दीपक आंध्र प्रदेश स्थित एक प्राईवेट कंपनी में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार को दीपक अपने साथी गौरी को छोड़ने बाइक से जहाँगीराबाद गांव आया था। यहां से साथी को छोड़कर वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ पर स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायलावस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना  परिजनो को देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनो को देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में जान गवाने वाले दीपक की पत्नी की आग की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई थी। दीपक की मौत के बाद से परिजनो को रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *