December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के ग्राम सुंहैला के खत्रिनखेड़ा में एवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा बैठक में ग्रामीणों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। उनसे इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई । बैठक को संबोधित करते हुए डीसी रामशंकर तिवारी ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, वाउचर जीतने, केवाईसी के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर, जॉब दिलाने के नाम पर, अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर साइबर ठगी करते हैं। महिला सुरक्षा पर उनके अधिकारों के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं। उन्होनें कहा कि  वित्तीय साक्षरता का उद्देश्य आपको निवेश एवं बचत के लिए जागरूक करना है। आप लोग छोटी छोटी बचत करके अपना और अपने परिवार का बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या सम्रद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर राहुल कुमार ग्राम प्रधान, विष्णु पंचायत सहायक, प्रकाश राजपूत, गया प्रसाद, बाबा जी, विजय सिंह, रामबालक, गणेश शंकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *