संवाददाता।
कानपुर। नगर मे पनकी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अवैध मौरंग मंडी के पास बाइक सवार महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति और राहगीरों की सूचना पर पनकी पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने अवैध मौरंग मंडी की वजह से हादसा होने की बात कही है। रतनपुर पनकी में रहने वाले कारपेंटर राजकुमार शर्मा ने बताया, पत्नी शांति शर्मा (50 वर्ष) के साथ बाइक से कानपुर देहात के पुखराया देवीपुर गांव गए थे। वहां से लौटने के दौरान शुक्रवार सुबह पनकी भाटिया तिराहा के पास अवैध मौरंग मंडी है। यहां पर मौरंग पर बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे पत्नी के सिर पर चढ़ा दिया। इससे पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पति गंभीर हालत में पत्नी को सड़क पर ही गोद में सिर रखकर रोते-बिलखते रहे। वहां मौजूद राहगीरों ने पनकी थाने पर सूचना दी। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन की तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।