October 17, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में एक कार चालक का रोड पर बाइक सवार दो युवकों से झगड़ा हो गया। उसके बाद उसने गुस्से में दोनों युवकों को बाइक समेत टक्कर मार दी। उसके बाद भाग निकला। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। खास बात ये रही है कि बाइक सवारों को टक्कर मारने के दौरान कार में ड्राइविंग सीट के पीछे बैठा युवक वीडियो बना रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चकेरी पुलिस ने गाडी नंबर के आधार पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जाजमऊ बुढ़िया घाट निवासी रेहाना के अनुसार उनका बेटा जीशान सोमवार दोपहर को अपने दोस्त के साथ गंगापार किसी काम से जा रहा था। तभी चेकपोस्ट पर कार चला रहे युवक ने जीशान की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर जीशान और उसके दोस्त ने कार चालक को रोका और दोनों में बहस हो गई। तेज म्यूजिक बजाकर कार चला रहे युवक ने कार साइड में लगाने की बात कहकर गाड़ी बैक की। इसके बाद जीशान ने कार के सामने अपनी बाइक लगा दी। इससे नाराज कार सवार युवकों ने तेज रफ्तार में सामने खड़ी बाइक को उड़ा दिया। इससे बाइक सवार जीशान और उसका दोस्त घायल हो गए। इसके बाद कार चालक टक्कर मारकर नए गंगापुल से उन्नाव की तरफ भाग निकला। राहगीरों ने बाइक सवार घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की तो कार का नंबर मिल गया। इसके बाद घायलों के परिजनों की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने मंगलवार को गाड़ी नंबर के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना का वीडियो कार के अंदर ही सवार एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया कि आरोपित नशे की हालत में था और गाली गलौज भी कर रहा था। गाड़ी नंबर, सोशल मीडिया समेत अन्य साक्ष्यों के जरिए कार चालकों की तलाश कर रही है। पुलिस बोली कि दोनों आरोपी घर से  भाग निकले हैं। जल्द ही दोनों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News