कानपुर। रेलबाजार थाना क्षेत्र में स्थित लोको कॉलोनी के समीप सोमवार की भोर में पुलिस की एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख अपराधी ने फायर झोंक दिए जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल बदमाश की जांच पडताल के बाद हुयी पहचान में उसे पच्चीस हजार का इनामी पाया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की रात सर्विलांस एवं रेल बाजार थाने की पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान रेल बाजार थाना क्षेत्र में स्थित लोको कॉलोनी के समीप पुलिस टीम को देखते ही एक शातिर अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में फायरिंग की और अपराधी की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर गया। हालांकि उसे पुलिस टीम ने तत्काल उपचार के लिए हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि गोली से घायल अपराधी उन्नाव जनपद के माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी शिवपूजन 27 वर्ष पुत्र प्रकाशनाथ है। इसके खिलाफ कानपुर एवं उन्नाव जनपद में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।