December 10, 2024

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीते दिनों प्रदेशीय महिला अंपायरिंग कार्यशाला आयोजित की गयी थी। प्रदेशीय महिला अंपायरिंग कार्यशाला के बाद एक परीक्षा भी संचालित की गयी थी। जिसके परिणाम शनिवार को यूपीसीए की कमेटी की ओर से घोषित कर दिए गए जिसमें प्रदेश से सात महिला खिलाड़ी प्रदेशीय अंपायरिंग पैनल के लिए चुनी गयी हैं। ये जानकारी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम की ओर से दी गयी है। उन्होंने बताया कि डा. गौरहरि सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी और यूपीसीए की ओर से कमला क्लब में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंपायर अनिल चौधरी द्वारा महिला अंपायरों को उस कार्यशाला में उपयुक्त विषयों की जानकारी प्रदान की थी जो महिला उम्मीदवारों के काम आयी और उन्होंने लिखित परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया। जिसके बाद प्रैक्टिकल, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के उपरांत 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले अभ्य़र्थियों को प्रदेशीय अंपायरिंग पैनल के लिए योग्य घोषित किया गया है।चुनी गयी महिला अंपायरों में कीर्ति शर्मा, पलक शर्मा,अदिति शर्मा, प्रियंका,शताक्षी अवस्थी, अलका सिंह,चित्रा सिंह राघव रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *