September 17, 2024

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिए मरीजों को चिकित्सीय परामर्श

कानपुर।, नगर के रावतपुर क्षेत्र स्थित श्री रामलला आरोग्यधाम अस्पताल परिसर में एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में 467 मरीजों ने पहुंच कर अस्पताल के विभिन्न विभागों के 25 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। कई मरीजों द्वारा पैथोलॉजिकल जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांच भी कार्रवाई गई।अस्पताल की ओपीडी सेवा विस्तार एवं डायग्नोस्टिक के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने  औषधि के जनक धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को ईश्वर का प्रतिरूप बताते हुए कहा कि हमारी आकांक्षा है कि श्री रामलला आरोग्यधाम चिकित्सालय, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए लाखों लोगों को लाभान्वित करेगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अस्पताल के उज्जवल भविष्य की कामना की। अस्पताल की संचालन समिति की सचिव नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से प्रतिदिन प्रात: 10:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ओ.पी.डी सुविधा सभी के लिए संचालित होगी। डॉ. उमेश पालीवाल ने स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों एवम् चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. पी.एन शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे, डॉ. संजीव रोहतगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय शुक्ला, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र सेंगर, डॉ. गौतम दत्ता, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसून सचान, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ लूथरा सजंय मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *