कानपुर। द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने केक काटकर उसके 106वें स्थापना दिवस को मनाया। रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दूसरे को मिष्ठा्न खिलाते हुए स्थापना दिवस की बधायी दी। स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के तत्वाव्धान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप महाप्रबंधक केवी चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया। न्यू इंडिया के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार जन द्वारा विशिष्ट सांस्कृतिक एवं साहित्यक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें प्रमुख रूप से केबी चक्रवर्ती की पुत्री अरुंधति, अशोक वर्मा की पुत्री अशमी व आस्था, रामेश्वर की पुत्री प्रियल, विनिता गुहा, सुधीर आर्य, परमेंद्र सोनकर, राजपूत सलिल, निशांत, अनुभव, अभिषेक, अनीश रस्तोगी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गंगा बंगारी ने किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव मुकेश ने दिया। इस मौके पर न्यू इंडिया के अधिकारी, कर्मचारी, सर्वेयर एवं एजेंट मौजूद रहे।
