
संवाददाता।
कानपुर। नगर में होली को देखते हुए रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। नई स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक होगी। लेकिन इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को भुवनेश्वर, कटक ,मुरी, गया आने जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा मिल सकेगी। रेलवे होली में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुरी-आनंद विहार के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू कर रहा है। ट्रेन वाया कानपुर होकर चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नौ मार्च से प्रत्येक शनिवार को पुरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (18427) पुरी से सुबह 4:15 बजे चलेगी। यह सखी गोपाल, भुवनेश्वर, कटक, मुरी, कोडरमा, गया, प्रयागराज, कानपुर होकर रविवार की दोपहर 1:10 पर आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं आनंदविहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस (18428) 10 मार्च से प्रत्येक रविवार को शाम 5:20 पर आनंदविहार टर्मिनल से रवाना होगी और सोमवार रात 11.55 पर पुरी पहुंचेगी।