संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के घर में देर रात पथराव किया गया। इसके बाद स्कूटी सवार बदमाशों ने आग लगाने का प्रयास किया। फिर युवक मौके से भाग निकले। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब स्कूटी नंबर और हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।श्याम नगर सी-ब्लॉक में रहने वाले शिक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि उनका मोहल्ले या बाहर किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं है। इसके बाद भी मंगलवार रात को स्कूटी सवार तीन युवक घर के बाहर पहुंचे। बेखौफ युवकों ने पहले घर पर पथराव किया। इसके बाद घर में पेट्रोल छिड़क कर आग का गोला फेंक दिया। फिर आराम से भाग निकले। गनीमत रही कि घर में आग नहीं लगी। पथराव और घर में आग लगाने की कोशिश से सहमे शिक्षक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ चकेरी थाने में शिकायत की है। मामले की जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह चकेरी थाना प्रभारी और श्याम नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। घंटों जांच पड़ताल की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसीपी चकेरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके स्कूटी नंबर और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है।शिक्षक के घर में देर रात पथराव और आग लगाने की कोशिश का वीडियो सामने आने के बाद पूरा परिवार घर में कैद हो गया है। शिक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। उन्हें आशंका है कि उनके ऊपर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा के साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। इससे कि पूरी साजिश का पर्दाफास हो सके।