
संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में रविवार को व्यापारी को रास्ते में रोककर बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की बाइक के आगे खड़े होकर व्यापारी को रोका और उसका बैग छीनने लगे। विरोध में दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की बाइक की चाबी निकाल ली और दो बाइको में सवार होकर पतारा कस्बे की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साढ़ थाना क्षेत्र के रावतपुर चौधरियान निवासी महेंद्र वाजपेई ने पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पतारा कस्बा स्थित सिंह ज्वैलर्स में नौकरी करने के साथ एलआईसी एजेंट का काम भी करते है। शनिवार देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद बैग में एलआईसी की किश्त कलेक्शन के 25 हजार रुपए समेत अन्य कागजात लेकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर रायपुर गांव के पास पहुंचने वाले थे। तभी दो बाइक सवार चार नकाबपोश युवक उनकी बाइक के आगे खड़े हुए और उन्हें रोक लिया। जिसके बाद बदमाश बैग में पड़े 25 हजार रुपए समेत कागजात छीनने लगे जिसका व्यापारी ने विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई। नकाबपोश बाइक सवार व्यापारी की बाइक की चाबी निकलने के साथ रुपए लेकर बाइक से पतारा कस्बे की ओर भाग निकले। व्यापारी ने घटना की सूचना फोन पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।