
संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। कानपुर-लखनऊ में रविवार देर रात तक झमाझम बारिश होती रही। प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने के हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। झांसी में देर शाम ओले गिरे। आज प्रदेश के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट है। वहीं बारिश से तापमान में भी 9 डिग्री की गिरावट आई है। कानपुर में शाम 6 बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात 2 बजे तक जारी रहा। इस दौरान बारिश कभी तेज तो कभी मध्यम होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, देर रात तक करीब 12 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम 6 से रात 2 बजे तक 8 घंटे के दौरान करीब 8 मिमी. बारिश दर्ज की गई। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलती रहीं। आज सुबह से भी बारिश का दौर जारी है। झांसी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। सहारनपुर, आगरा, अयोध्या, जालौन, संतकबीरनगर और मथुरा में रुक-रुककर बरसात जारी रही। झांसी, मेरठ, मथुरा में पहले तेज आंधी आई। फिर गरज-चमक के साथ बारिश हुई।लखनऊ में तेज आंधी आने से चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बना सीआईएसएफ का अस्थाई गेट गिर गया। इसकी चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड रवि की मौत हो गई। मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर व देहात में भारी बारिश का अलर्ट है।वहीं बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ , गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बंदायू में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, 4 मार्च को रात तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 5 मार्च को दोपहर बाद धूप निकल सकती है। हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बीते 24 घंटे के प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा लखीमपुर का तापमान 9 डिग्री तक नीचे गिर गया। इसके बाद बरेली का 8, शाहजहांपुर का 7, कानपुर, बिजनौर, आगरा और बहराइच के तापमान में 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान घटकर 27 और न्यूनतम औसत तापमान 15 डिग्री तक आ गया है। मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं ने एक मजबूत विक्षोभ बनाया है। इसका असर कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश तक होगा। यह सीजन का सबसे मजबूत डिस्टर्बेंस है। अगले 48 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।