
संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बावजूद बाइक सवार लुटेरों ने देर रात मकनपुर रोड पर एक और बाइक सवार युवक को अपना निशाना बनाया। बाइक के आगे बाइक लगाकर रुपए लूटने के बाद युवक को खाई में धकेल कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लूट की घटनाओं में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिल रही है। पुलिस के लिए चुनौती बन चुके बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार रात हाईवे पर बिल्हौर से गुजरे बाईपास पर नानामऊ मोड़ के पास लोडर चालक व जल निगम के ठेकेदार को निशाना बनाते हुए तमंचा लगाकर दोनों की नगदी और मोबाइल लूट लिए थे। मामले को टालने में लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचे एडीसीपी के दखल के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। देर रात मकनपुर रोड पर रहीमपुर करीमपुर गांव के सामने स्थित शराब ठेके के सेल्समैन ने भी हमलावरों पर तमंचे की बट से हमला कर रुपए लूटने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। पुलिस अभी दोनों मामलों में किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाई थी। इसी बीच शनिवार रात एक बार फिर अरौल थाना क्षेत्र के चीता मऊ गांव में अपनी बहन के यहां घूमकर वापस लौट रहे बाइक सवार मंगलपुर कानपुर देहात निवासी कमल किशोर को बाइक सवार दो युवकों ने जीटी रोड पर नानामऊ तिराहे के पास ईशन नदी पुल पर उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। उसकी जेब में पड़े रुपए छीनने के बाद उसे खाई में ढ़केल दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन एक बार फिर कुछ भी उनके हाथ नहीं लग सका।