December 3, 2024

चारपाई पर सो रहे युवक की मौके पर मौत।

संवाददाता।
कानपुर। नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दीप तिराहे के पास तेज रफ्तार कार सवार नाबालिगों से भीषण हादसा हो गया। अनियंत्रित कार बस्ती में घुस गई और चारपाई पर सो रहा युवक बोनट के आगे फंस गया। इसके बाद तेज रफ्तार कार मंदिर के चबूतरे से भिड़ गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस्ती वालों ने दोनों नाबालिगों को दबोचकर पीटा। इसके बाद गोविंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंद नगर दीप तिराहे पर सड़क किनारे बस्ती बनाकर मूर्तिकार और लोहार रहते हैं। इसी में कन्हैया लाल (40 वर्ष) नाम का मूर्तिकार भी परिवार के साथ रहता है। बस्ती के लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार बस्ती में घुस गई और चारपाई पर सो रहे कन्हैया को उड़ा दिया। कन्हैया कार की बोनट में फंस गए और कार खींचते हुए उन्हें मंदिर के चबूतरे से टकरा गई। हादसे में मूर्तिकार की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग बाहर निकले और दोनों नाबालिग कार चालकों को दबोच लिया। हाथ-पैर बांधने के बाद जमकर पीटा। इसके बाद गोविंद नगर पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। परिवार के लोगों ने गोविंद नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह पर मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पहले गोविंद नगर थाने और फिर पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा किया। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार दोनों नाबालिगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही कार चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। डीसीपी साउथ ने मामले की जानकारी मिलने के बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। हादसे के बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी ने कोई जांच नहीं की। यहां तक की हादसे वाले जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नहीं खंगाला। एफआईआर दर्ज नहीं की। डीसीपी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *