October 24, 2024

कानपुर। नगर में रुक रुककर हो रही बारिश ने मौसम में बदलाव कर दिया है बीते 15 दिन पहले तपिश झेल रहे शहरवासियों को गर्मी से थोडी राहत मिली है। शुक्रवार की रात नगर में बादलों ने 12.6 मिमी बारिश की जिससे शनिवार को सुबह से शाम तक मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि शाम को शहर के आजाद नगर, सिविल लाइंस समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भी बादलों के इस खेल से चिंतित है। बारिश का लगातार पूर्वानुमान लगाया जा रहा है लेकिन वर्षा औसत से अधिक नहीं हो पा रही है। कल सुबह 8 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 17.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई। सुबह भी मौसम सुहाना बना हुआ है। हल्की हवाएं चल रही हैं। वहीं रात में 12.6 मिमी. रिकॉर्ड की गई। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन में 5 मिमी. बारिश होने से कोई खास असर नहीं पड़ा। इससे उमस में वृद्धि हो गई। अधिकतम पारा 32.6 और न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।उत्तर-पूर्वी हवाओं के निरंतर चलते रहने से लोगों को तेज धूप से राहत मिल गई। नमी का अधिकतम प्रतिशत 91 और न्यूनतम 75 फीसदी रहा। हवा की रफ्तार भी बेहद कम रही।मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि बारिश को लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई है। मानसून के सक्रिय न होने से अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हो पा रही है। संभावना तो जताई जा रही है लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। जून में मात्र 44.4 मिमी बारिश के बाद जुलाई में 310 मिमी. बारिश का अनुमान है। वर्ष 2001 के आंकड़ों के ट्रेंड और वर्तमान स्थितियों के अनुसार जुलाई में 290-310 मिमी. बारिश हो सकती है। अब तक 130 मिमी. बारिश हो चुकी है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। टर्फ लाइन कानपुर के दायरे से बाहर है। जून में हुई 44.4 मिली. बारिश से फसलों को अधिक लाभ नहीं मिला है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि इस माह बारिश की संभावना अधिक है। यह 290 से लेकर 310 मिमी. या अधिक भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *