July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। पीएम के जन्मदिन पर नगर में आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ हुआ। पहले दिन जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के प्रमुख 5 घटक हैं। सेवा पखवाडा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक), और आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही आयुष्मान अर्बन (नगरीय), आंगनबाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग आदि संबंधी जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे, जिनके सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसका लाभ सभी को मिले इसके लिए उनकी मदद के लिए सभी चिकित्सा केंद्रों में डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल है। आयुष्यमान के कार्ड अब लोगों के घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। चिकित्सा कर्मचारी लोगों के घर जाएंगे और फिर लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद वह कार्ड लाभार्थी को सौंपा जाएगा। हर कार्ड में कर्मचारी को तीन रुपये मिलेंगे। लाभार्थियों को अब कार्ड के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एप के माध्यम से उन्हें बताया जाएगा कि आप कैसे कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *