December 13, 2024

अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 2 घन्टे के भीतर ही स्कूल में दिलवाया प्रवेश।

कानपुर। कानपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्या सुनकर डीएम का पारा चढ़ गया। 4 फरियादियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही मामले के निपटारे को लेकर निर्देश दिए। इसमें आरटीई के तहत लगातार आ रही शिकायतों पर स्कूल के प्रबन्धन को कडी फटकार लगाते हुए उन्होंंने बच्चों को दो घंटे में स्कूल में प्रवेश दिला दिया। यही नही कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में टोकन व्यवस्था लागू भी करने के निर्देश पर अमल करने का काम किया गया इसके साथ पनकी स्थित एक बिजली लाइन भी शुरू कराई और चकेरी स्थित निचली गंगा नहर की पुलिया का जल्द निर्माण कराने की बात कही गयी। जनता दर्शन के दौरान छात्र विधि द्विवेदी, रितिक द्विवेदी, मानसी, शिवा व युग द्विवेदी के अभिवावक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विन्यास पब्लिक स्कूल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत उनके बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहा है। जब कि बच्चों का सूची में नाम शामिल इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन अपात्र बताकर प्रवेश नहीं दे रहे हैं। इसके लिए कई बार बीएसए को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यह बात सुनकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरंत बीएसए और एडीएम न्यायिक को फोन कर कार्यालय बुलाया। जिलाधिकारी ने बच्चों की हकीकत को जांच कर स्कूल में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम पहले सभी अभिवावकों के घर पहुंचकर उनकी हकीकत को जाना। जांच में बच्चे मानक के अनुरूप पाए गए। इसके बाद अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से बातचीत की और बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया। वहीं पनकी पड़ाव निवासी मनीष बाजपेई ने शिकायत करते हुए कहा कि दक्षिणांचल निगम की 33 केवीए विद्युत लाइन को केडीए ने शिफ्ट किया था। लेकिन उसे शुरू नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने दक्षिणांचल अधिशाषी अभियंता और शिकायतकर्ता के आपसी समझौते के आधार पर 33 केवीए लाइन को प्रारम्भ कराया। जनता दर्शन के दौरान ज्यादातर लोगों की शिकायतें थी कि उनको रिकॉर्ड रूम से जमीनों का रिकार्ड देखने में काफी समस्या आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एडीएम भूमि आधिपत्‍य सिंकी जायसवाल को रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी साथ ही टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। एडीएम भूमि आधिपत्‍य तुरंत रिकार्ड रूम पहुंची और अभिलेखागारों को प्राप्त हो रही शिकायतों का टोकन नंबर जारी कराया। अब आवेदक टोकन के हिसाब से अभिलेखों को देखने के लिए अब किसी को इंतजार नही करना पड़ेगा वह निर्धारित एक घंटे के तय समय में अभिलेख देख सकेगा। इसके साथ ही मंधना गांव के पूर्व प्रधान नीरज ने बताया कि छतमरा-पाली (डिफेंस कॉरिडोर) को जोड़ने वाले हलवाखांडा राजबहा, गौरिया में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की पुलिया पूरी ध्वस्त है। जिसके  कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिलाधिकारी ने तुरंत अधिशासी अभियन्ता, प्रखण्ड निचली गंगा नहर को तत्काल मौके पर भेजकर जांच करने को कहा तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *