संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में देर शाम घर से परिवार सहित मंदिर से वापस आया प्राइवेट फैक्टरी कर्मी बेटे को घर की चाबी देकर टहलने की बात कह कर चले गए। लगभग दो घंटे बाद उनका शव कल्याणपुर क्रॉसिंग से आगे रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। देर रात सूचना मिलने पर बेटी थाने पहुंची और अपने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने लगी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सर्वेश त्रिवेदी प्राइवेट कर्मी थे। बेटे अजय ने बताया कि शाम सात बजे परिवार के सहित घर के पास नेपाली मंदिर दर्शन के लिए निकले थे ।मुझे घर की चाबी देकर टहलने की बात कह कर चले गए। देर रात लगभग दस बजे पुलिस के द्वारा पिता सर्वेश का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की जानकारी मिली। अजय ने बताया कि छोटी बहन शिवांगी को ससुराली जनों के द्वारा पीटने और प्रताड़ित करने पर 20 दिन पूर्व दहेज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिससे वह तनाव में रहते थे। तहरीर में ससुराल वालों पर दहेज की मांग किए जाने का आरोप लगाया गया है। जिसके लिए कल्याणपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामले के लिए परिवार पिरामिड केंद्र में समझौता करने के लिए 29 जनवरी को बातचीत हुई थी। इसके बाद फिर से 7 फरवरी को मध्यस्थता केंद्र गए थे। लेकिन इस दौरान धमकी दी गई जो बात बेटी शिवांगी ने अपने बुजुर्ग पिता को बताई थी। इसके बाद से वह काफी परेशान थे शाम को वह निकले और फिर वापस नहीं लौटे। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।