
संवाददाता।
कानपुर। नगर में आगामी 5 मार्च मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज्य आयुक्त दिव्यांगजन की अध्यक्षता में मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जाना है । डा अम्बेडकर इंस्टिट्यूट फार टेक्नोलॉजी फार दिव्यांगजन अवधपुरी कानपुर मे जिसके लिए राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने शनिवार को एक शिविर आयोजित करके दिव्यांगजनों की समस्या से सम्बन्धित फार्म भरवाए। आज 23 दिव्यांगजनो ने उत्पीड़न, मकान, प्लाट पर कब्जा जैसे मामलों की शिकायत सम्बन्धित आवेदन भरवाए ।3 मार्च को भी समस्याओं से सम्बन्धित फार्म भरवाए जायेगे । दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या से पीड़ित है वो शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आकर फार्म भर सकते हैं । राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी 5 मार्च को आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के मोबाईल कोर्ट में प्रस्तुत होकर सभी की शिकायतों का निस्तारण करवायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन के लिए सुनहरा अवसर है, वो अपनी समस्याओं का समाधान आयुक्त दिव्यांगजन के माध्यम से करवा सकते है ।इसके लिए फॉर्मेट पर फार्म भरना जरूरी है।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बहुत से दिव्यांगजन को आवेदन का तरीका नहीं पता होता है जिससे वो परेशान होते है ।दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी हमेशा इस तरह के कार्य करती है। तीन दिनों के लिए लगातार दिव्यांग जनों के फार्म भरवा कर उन्हें 5 मार्च को लगने वाली कोर्ट में समस्याओं का निस्तारण दिलाने का काम किया जाएगा। 200 से अधिक दिव्यांग जनों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का लक्ष्य बनाया गया है।