December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में जोनल संवाद और कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत कानपुर में आज शनिवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे। राहुल गांधी के अयोध्या जाने के सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि उन्हें जब समय मिलेगा, तब वे जरूर राम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। राष्ट्रीय सचिव नीलांशु और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर चुनाव तैयारियों का बिगुल फूंका। इन बैठकों से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने कहा कि कानपुर में संवाद कार्यशाला का ये पांचवां कार्यक्रम है इस कार्यक्रम से आने वाली 2024 की चुनाव की रणनीति के साथ-साथ संगठन के सशक्तिकरण और संगठन की पूर्णता को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि आगामी 14 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश मे आगमन हो रहा है। यात्रा के माध्यम से देश की जनता को वह संदेश देना चाहते हैं इसलिए संवाद और कार्यशाला मे आज सभी लोग मिलकर ये संकल्प लेंगे की उनकी इस यात्रा को सफल बनाएं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव कांग्रेस बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों पर भी  लड़ेंगी, क्योंकि बीजेपी ने देश कि जनता को दस साल पहले 20 करोड़ नौकरियां का जो वादा किया था वो नौकरियां उपलब्ध नहीं कराई गई। कहा कि किसानों को दो गुना आमदनी का वादा किया था वो क्यों नहीं पूरा किया गया, इसके अलावा देश में रुपए की कीमत एतिहासिक गिरावट पर है देश की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से गिर गई है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं और बीजेपी देश का सब कुछ बेचने में लगी है। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक अजय कपूर, आलोक मिश्रा, कैलाश पाल, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ल, विकास अवस्थी, राधे श्याम कश्यप, महेश दीक्षित, लल्लन अवस्थी, पीएस बाजपेई, प्रतिभा अटल पाल, राजेश सिंह, शकील मंसूरी, पदम मोहन मिश्रा, संतोष गुप्ता, सुशील तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *