December 12, 2024

कानपुर| भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की कानपुर शाखा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हे इन्द्र| नगर कल्यानपुर स्थित गौतम बुद्धा पार्क की जमीन पर अनावश्यक तथा अनाधिकृत रूप से कराये जा रहे निर्माण कार्यो पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की।

                ज्ञापन के दौरान संस्था की अध्यक्ष र्ध्म नन्दिनी ने बताया कि गौतम बुद्धा पार्क में पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के भ्रमण करने के लिए पार्किंग स्थल हेतु समुचित जमीन छोडी गई थी जहां अनावश्यक व अनाधिकृत रूप से क्रिया घर का निर्माण तो कराया ही जा रही है, उसी स्थान पर कूडा घर बना दिया गया है, जिसकी दुर्गन्ध के कारण पार्क में आने वालो तथा सडक से गुजरने वालो को परेशानी होती है। साथ ही कुछ और निर्माण कराये जाने के लिए पार्किंग की जमीन पर गडढे खोदे गए है तथा निर्माण सामग्री भी रखी गई है और इससे क्या निर्माण किया जायेगा यह भी जानकारी में नही है। महामंत्री मुकेश कुमार राव ने कहा कि पार्क का रख-रखाव कानपुर विकास प्राधिकरण के पास है जो, पार्क के विकास पर समुचित ध्यान नही देता है और उसी का परिणाम है कि पार्क की जमीन पर दूसरे लोगों द्वारा अनाधिकृत निर्माण की साजिश की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से उपस्थित पदाधिरियों ने पार्क में हो रहे निर्माण कार्यो पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर धर्म नन्दिनी, राजेश हंस, मुकेश कुमार राव, सुमन लता पाण्डे, दिलीप कुमार पाण्डेय, शुभम, आदित्य मिश्रा, अनुराग, राजू सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *