April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में फजलगंज थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा से सर्वोदय नगर सेंटर से अखबार उठाने जा रहे सेल्समैन की हादसे में मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि भोर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को उड़ा दिया और भाग निकला। हादसे में सेल्समैन की मौत हो गई। जीटी रोड किनारे उनका शव पड़ा मिला। जेब में मिले दस्तावेज से शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लक्ष्मीपुरवा डिप्टी पड़ाव में रहने वाले सतीश चंद्र वर्मा (48 वर्ष) एक न्यूजपेपर ऑफिस में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे। बेटे यशराज वर्मा ने बताया कि रोज की तरह वह रविवार भोर में साढ़े चार बजे ई-रिक्शा से रावतपुर से न्यूजपेपर के बंडल उठाने जा रहे थे, लेकिन सेंटर पर नहीं पहुंचे। बेटा तलाश करते हुए निकला तो जीटी रोड पर किनारे शव पड़ा मिला और ई-रिक्शा लावारिश हालत में खड़ा था। सूचना पर फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी मिलते ही सेंटर पर मौजूद साथी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद फजलगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे ने बताया कि सेंटर पर नहीं पहुंचने  के बाद तलाशते हुए गुमटी गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो देखा कि जीटी रोड पर उनका शव पड़ा था। उसने अनहोनी की आशंका जताई। वहीं पुलिस ने ट्रक की टक्कर से मौत होने की बात कही। बेटे और अन्य परिजनों का आरोप था कि रिक्शा  कहीं से टूटा नहीं था न ही पिता के हाथ पैर में खरोंच थी। उनके साथ कोई घटना हुई है। जिसके बाद पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद पत्नी सुमन और बेटी अंतरा और रोमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए हैं। जहां ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है। मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *