November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर क्षेत्र में विधायक सरोज कुरील समेत कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित बस स्टाप पर सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत झाड़ू लगाया। विधायक ने अधिकारियों से गांव-गांव साफ-सफाई करवाने को कहा है। इस दौरान विधायक ने सभी से गांव और घरों में साफ-सफाई रखने को कहा है। इससे सभी स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। पीएनसी कर्मियों ने हाइवे पर झाड़ू लगाई है। घाटमपुर नगर स्थित बस स्टाप में रविवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पहुंची विधायक सरोज कुरील समेत कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने मिलकर झाड़ू लगाई है। विधायक सरोज कुरील ने यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए। आम लोगों को साफ-सफाई को अपनी कार्यप्रणाली में शामिल करने की सीख देते हुए कहा कि साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए। इस बार सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें गांव गांव विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। विधायक सरोज कुरील ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर श्रमदान किया। घाटमपुर नगर स्थित मां कूष्मांडा शक्ति पीठ मंदिर परिसर में पीएनसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हाइवे किनारे पार्किंग और मंदिर परिसर में साफ सफाई की है। इस दौरान अलियापुर टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज यादव, देवेंद्र सिंह, घाटमपुर एसडीएम रामानुज, तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई, ईओ महेंद्र कुमार, मनीष तिवारी, टुनटुन पांडेय, सत्यम सिंह, गुड्डू पंडित, पालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम, तनमय तिवारी, चंद्रभान सिंह परिहार, कमलेश त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *