कानपुर। क्रिकेट खेल खास तौर पर महिला क्रिकेट में अंपायर्स और स्कोरर्स का बनना एक मुश्किल पेशा है। उन्हें अपने काम में बेहद चौकस और सक्षम होना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हम सभी ने खेल के दौरान कभी न कभी अंपायर और स्कोरर्स के कार्य पर सवाल उठाए हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां खिलाड़ी अंपायर के फैसले से असहमत रहे और स्कोरर्स की गलती से । खिलाडी को खुद भी मैदान पर अंपायर और स्कोरर्स मानना चाहिए। उपरोक्त विचार शुक्रवार को बीसीसीआई से आबद्ध अम्पायर अनिल चौधरी और स्कोरर्स कमेटी के सदस्य पी जयपाल ने कमला क्लब में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 35 महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के सीईओ.दीपक शर्मा के स्वागत भाषण से किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर अनिल चौधरी के अनुभव एवं योग्यता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अनिल चौधरी व पी जयपाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आपको एक अंपायर और स्कोरर के रूप में अपने कर्तव्य को निष्पक्षता और निष्पक्षता के साथ पूरा करना चाहिए । दिन के अंत में, खेल में आपकी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। इसका मतलब है कि आपको पक्षपात नहीं दिखाना चाहिए या व्यक्तिगत भावनाओं को अपने कार्यों को प्रभावित नहीं करने देना चाहिए। आपको, निष्पक्ष और खेल की अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।इस दौरान अभ्यर्थियों को अम्पायर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं प्रतिभागियों को इस कार्यशाला की महत्ता के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात् भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पी. जयपाल ने स्कोरर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोएिशन के सचिव अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला में आए 35 जिलों के प्रतिभागियों को उनके सफल जीवन शुभकामना दी और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा महिला क्रिकेट उत्थान पर विशेष बल दिया। अंत में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता ने उक्त कार्यशाला में पधारे हुए सभी पदाधिकारियों, शिक्षाविदों का धन्यवाद दिया एवं महिला प्रतिभागियों का उत्साहित करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। कमला क्लब के प्रेक्षागार में प्रदेशीय महिला अम्पायर एवं स्कोरर कार्यक्रम का उद्घाटन उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर रियासत अली, निदेशक इंचार्ज, यूपीसीए, सुजीत श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक महिला क्रिकेट, रीता डे, , अम्पायर कमेटी के चेयरमैन बीडी. शुक्ला, समिति के सदस्य अनुराग राठौर एवं एव बीसीसीआई के मुख्य स्कोरर एसपी सिंह उपस्थित रहे।