November 22, 2024

कानपुर। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 (यूपी कैटेट 2024) 11 एवं 12 जून को आयोजित होगी। यह जानकारी शनिवार को   चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने दी।   उन्होंने बताया कि यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को कानपुर नगर में 6 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जायेगी। कृषि स्नातक की प्रवेश परीक्षा 11 जून को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।

   कृषि स्नातक जिसमें 3330 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह प्रवेश परीक्षा कानपुर नगर में 6 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। परास्नातक एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 12 जून को प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 902 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।  उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक एमबीए प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें 103 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं कि प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।  इस प्रवेश परीक्षा में कानपुर में कुल  4335 अभ्यर्थी 06 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।   विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि समस्त अभ्यर्थी जो यूपी कैटेट 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं वे अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराएं। डा.ख़ान ने बताया कि अभ्यर्थी ई प्रवेश पत्र पर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *