November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिधनू में सब्जी विक्रेता के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां से दो लाख सत्तर हजार रुपए नगदी समेत लाखो के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए है। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। बिधनू थाना क्षेत्र कस्बा निवासी किशोरी लाल साहू ने बताया कि उनके दोनो बेटे रामनरेश और सुशील सब्जी विक्रेता है। इसके साथ ही वह घर पर मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करते है, उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा रामनरेश आंख की दवा लेने लखनऊ गया था। उनकी बहू हिमांशी अपने मायके गई थी। घर पर उनकी पत्नी सत्यवती छोटा बेटा सुशील थे। दोनो खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सोने चले गए। चोरों ने घर के बगल में खाली पड़े प्लाट के रास्ते से घुसे चोरों ने जीने का दरवाजा खुला पाकर घर के अंदर दाखिल हुए। बाहर के कमरें का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद कमरों के अंदर रखे तीन बक्से जिनमें नगदी और जेवरात थे। उसे लेकर छत पर ले गए। एक बक्शे में मंदिर की सजावट का समान था। चोर उसे छत पर छोड़ दिया। दो बक्से घर से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित सरकारी विद्यालय के बगीचे में ले गए जहां बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख सत्तर हजार रूपये की नगदी समेत लाखो के जेवरात पार कर दिए है। सुबह परिजनो की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराई है। लेकिन पुलिस के साथ कुछ नही लगा। फोरेंसिक टीम को बक्शे से कुछ फिंगर प्रिंट मिले है। चोरों ने पड़ोस में रहने वाले राम सिंह ने यहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रामसिंह ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार घर में सो रहा था। देर रात घर में घुसे चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार रुपए की नगदी समेत मोबाइल फोन चोरी कर ले गए है। चोरी हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने घर के पीछे से बरामद कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *