संवाददाता।
कानपुर। नगर में बिधनू के माधव बाग के पास डंपर में बैठे क्लीनर की अचानक तबियत बिगड़ी तो डंपर चालक 108 एंबुलेंस से क्लीनर को बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने क्लीनर को मृत घोषित कर दिया। चालक के मुताबिक उन्नाव के पुरवा में पुलिस की चेकिंग में क्लीनर गिट्टी देखने डंपर के ऊपर चढ़ा था, जहां से नीचे गिरकर घायल हो गया था। जिसका इलाज रात से चल रहा था। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नगर निवासी डंपर चालक गोवर्धन ने बताया कि वह अपने साथी थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी पप्पू उर्फ देवेंद्र गुप्ता के साथ गिट्टी लेकर लखनऊ जा रहा था। जैसे ही वह उन्नाव जिले के पुरवा के पास पहुंचा तभी रास्ते में लगी पुलिस की चेकिंग टीम ने डंपर रोक लिया। इस दौरान क्लीनर डंपर के ऊपर चढ़ा और खड़ा होकर गिट्टी अंडरलोड होने की बात पुलिस कर्मियो को बताई। जिसके बाद क्लीनर डंपर से नीचे उतरने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह जमीन पर आकर गिर गया। जिससे क्लीनर के सिर पर चोंट आई थी, चालक ने उसका इलाज वहां पर स्थित एक निजी अस्पताल में कराया। डंपर चालक गोवर्धन ने बताया कि जैसे ही वह बिधनू थाना क्षेत्र के माधव बाग के पास पहुंचे तभी अचानक क्लीनर की तबियत बिगड़ी तो उसने फोनकर 108 एंबुलेंस बुलाई जिससे क्लीनर को लेकर बिधनू सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टर ने क्लीनर पप्पू को मृत घोषित कर दिया। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। क्लीनर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।