कप्तान अमनदीप ने भी शतक जडकर मेहमान टीम को किया मजबूत
लखनऊ/कानपुर। रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप बी के अहम मुकाबले में छत्तीसगढ जैसे छोटे राज्य की टीम के दो बल्लेबाजों ने यूपी की तेज और धारदार गेंदबाजी की तिकडी को एकदम कमजोर मानते हुए भरपूर फायदा उठाया। हालांकि यूपी के स्पिनर सौरभ कुमार ने छत्तीसगढ के 5 बल्लेबाजों को अपने शिकंजे में कसने में सफलता हासिल की। यही नही सौरभ ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जडा और वह अभी भी नाबाद हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से चयन की सार्थकता सिद्ध कर दी। शुक्रवार को नाबाद रहे छत्तीसगढ टीम के दोनों बल्लेबाजों ने शनिवार को बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कल के नाबाद बल्लेबाज रहे संजीत देसाई ने दोहरा शतक ठोंक डाला। वहीं उनका साथ कप्तादन अमनदीप खरे ने भी शतक जडकर दिया। दोंनों बल्ले बाजों के बीच 5वें विकेट के लिए 222 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुयी। छत्तीसगढ की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 414 रनों के विशाल स्कोर को छू चुकी थी। वहीं यूपी की शुरुआत अच्छीे नही रही और मैच समाप्त होने तक वह केवल 110 रनों पर अपने 3 बहुमूल्यु विकेट खो चुकी थी। इससे पहले छत्ती्सगढ के नाबाद दोनों बल्लेबाजों ने कल के स्कोर 4 विकेट पर 238 रनों से आगे खेलना शुरु किया और यूपी के लगभग हर गेंदबाज को स्कोरिंग शॉटस लगाए। संजीत ने अपने निजी स्कोर 113 रनों में 89 रन जोडने के बाद आउट हो गए।
मैच के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम 145.5 ओवरों में 414 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक यूपी ने 27 ओवरों की बल्लेबाजी में अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 110 रन बनाए।
आज के दिन की खास बात – उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने आज तीसरा विकेट लेते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने तीन सौ विकेट पूरे किए। उनके अब तक कुल 70 प्रथम श्रेणी मैचों में 302 विकेट हो गए हैं।