November 16, 2025

संवाददाता

कानपुर।  शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मधई निवादा गांव के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया।
मृतक की पहचान मधई निवादा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र मलखान सिंह के रूप में हुई है। 
ग्रामीणों की सूचना पर शिवराजपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, दूसरे घायल युवक राजेंद्र, जो कानपुर देहात के मैथा क्षेत्र का निवासी है, को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।