December 13, 2024

आ.स. संवाददाता

कानपुर। विश्व प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम  की 93 जयंती पर युवा जागरुक संदेश परिचर्चा सम्मेलन समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।  परिचर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात विश्व के प्रथम पंक्ति में अग्रणी रहे  एपीजी अब्दुल कलाम  का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम के पास धनुषकोड़ी में हुआ था और परिवार नाविक का कार्य करके कलाम साहब को शिक्षा ग्रहण कराई उनके विद्धता योग्यता से रामेश्वरम धाम के महंत उनको बहुत पसंद करते रहे उनकी अलौकिक छवि और प्रतिभा से सभी प्रभावित रहते रहे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि एक बार देहरादून परीक्षा देने आए वहां से ऋषिकेश पहुंचे और गंगा किनारे एक टीले पर बैठ गए जहां ऋषिकेश के संत स्वामी शिवानंद सरस्वती ने उनको शांत चित्त बैठे देखकर अपने आश्रम ले गए और वहां कलाम साहब रात्रि में रहे सवेरे संत जी ने कहा की धैर्य साहस रखो कभी असफलता आए तो निराश ना हो क्योंकि प्रभु तुमसे बहुत बड़ा कार्य कराएगा क्योंकि धैर्य और गुरुजनों का सम्मान कभी निराश नहीं करता है पूर्व एम एल सी दिलीप सिंह कल्लू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि परिश्रम मेहनत धैर्य लगन तथा अपने गुरुजनों के सम्मान से भाग्य बदल जाता है इसलिए आज की युवा टीम कलाम साहब की धैर्यता मेहनत से प्रेरणा ले आने वाला भविष्य उनका होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद एमएलसी दिलीप यादव कल्लू यादव प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर अर्पित त्रिवेदी दीपक  खोटे राजेंद्र सोनकर अजय यादव नंदलाल जायसवाल अनवर अली पप्पू मिर्जा मनप्रीत सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।