September 14, 2024
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले संभावित उपचुनाव का शंखनाद करने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमन्‍त्री  योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नगर के जीआईसी कालेज मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वह कालेज परिसर में लगभग 80 मिनट के निर्धारित अपने कार्यक्रम में लगभग 412 करोड की लागत से तैयार परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।जीआईसी मैदान में वह नगर निगम की 91 परियोजनाओं के साथ ही अन्य विभागों की लगभग 54 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ मंच पर छात्रों को टैबलेट वितरित, रोजगार मेले और ऋण लेने वाले 15 लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद मर्चेंट चैंबर हाल में 40 मिनट तक भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ मर्चेंट चैंबर हॉल में बैठक करेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने मर्चेंट चैंबर हॉल और जीआईसी का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम स्थल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएम योगी 29 अगस्त को लाल इमली स्थित जीआईसी मैदान के मंच पर छात्रों को टैबलेट वितरित करने और रोजगार मेला, अलग-अलग योजनाओं के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने आ रहे हैं।मंच से वो सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम स्थल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएम जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के बाद मर्चेंट चैंबर हॉल में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रवाना होंगे।सीएम नगर निगम की जोन एक और पांच की करीब 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास में किसी अन्य जोन की परियोजनाओं को शामिल नहीं किया गया है।साथ ही नगर निगम के जोन एक, दो, तीन, चार की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा विकास कार्यों की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण और 28 का शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम में करीब 9500 लाभार्थी शामिल होंगे। जिसमें करीब 8 हजार टैबलेट वितरित वाले छात्र, 500 पीएम स्वानिधि योजना, समूह की महिलाएं व अन्य ऋण संबंधित योजना के एक हजार रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले लाभार्थी आएंगे।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएम के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। हैलीपैड से लेकर मर्चेंट चैंबर हॉल में होने वाली बैठक तक प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। जिसमें सीडीओ, एसडीएम, एडीएम, एसीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *