June 20, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव में लकड़बग्घे के तीन शावक मिले हैं। ये शावक गांव के बाहर स्थित एक गिरी हुई बांस कोठी में रह रहे थे। बीते दिनों आई तेज आंधी में यह कोठी गिर गई थी।
ग्रामीणों ने इन शावकों को देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन दारोगा धीरज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि तीनों शावक करीब 15 दिन के हैं और इनकी आंखें खुल चुकी हैं।

वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। कोठी को हटाकर बच्चों को सुरक्षित किया गया है। साथ ही, यदि उनके माता-पिता दिखाई देते हैं, तो उन्हें भी गांव से दूर किया जाएगा। घाटमपुर वन अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
गांव में लकड़बग्घों की मौजूदगी से लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है। 

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सजेती क्षेत्र के कासिमपुर-लहुरीमऊ गांव के तालाब में एक घड़ियाल भी देखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *