कानपुर। 3 कार की टक्कर हो गई। इन कारों में बैठे 9
लोग घायल हो गए। सोमवार तड़के एक कार के रॉग साइड से आने की वजह से एक्सीडेंट हो गया। कार इतनी तेज टकराईं कि उनके एयरबैग भी खुल गए। एक कार का पहिया ही निकल गया। पुलिस ने कार को थाने में पहुंचा दिया है। घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। यह हादसा नरेंद्र मोहन सेतु पर हुआ है।
हाई स्पीड फॉर्च्यूनर रॉग साइड आई, आमने-सामने टक्कर स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्य बलि पांडेय ने बताया- सोमवार भोर में किदवईनगर जी ब्लॉक के रहने वाले मनु वशिष्ठ और इनके परिवार के 4 लोग कार से मेडिकल कॉलेज पुल पर हैलट से फजलगंज की तरफ जा रहे थे। मनु वशिष्ठ ने बताया कि पुल पर सामने से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आ रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण चालक मोड़ पर गाड़ी संभाल नहीं सका और रांग साइड आ गया। इस वजह से आमने-सामने भीषण हादसा हो गया। हादसे के चपेट में वहां से गुजर रही एक हांडा अमेज कार भी आ गई। उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, ड्राइवर घायल भी हो गया। फॉर्च्यूनर कार सवार एनएसआई कैंपस में रहने वाले अनिल कुमार पाठक का बेटा साहस पाठक और उसके दोस्त अभिषेक, रितेश और अंकित मौके से भाग निकले। मनु ने आरोप लगाया कि रांग साइड पर आने वाले कार सवार ड्रंक एंड ड्राइव कर रहे थे और हादसे के बाद भाग निकले। मनु ने बताया कि उन्होंने कार चालक और उसमें सवार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है। तीनों पार्टी आपस में समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं। अगर समझौता नहीं हुआ तो तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मामले में हादसे की वजह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।