November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
सोमवार को केस्को ने जर्जर वायर बदलने और डबल पोल स्ट्रक्चर लगाने का काम किया। इसके लिए कई उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन रहा।
दबौली उपकेंद्र के रतनलाल नगर और दबौली क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रही। चालीस दुकान उपकेंद्र के बाबूपुरवा और त्रिवेणी मार्केट इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
दादा नगर उपकेंद्र के सेवाग्राम और लोहिया कॉलोनी में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली बंद रही। 

गंगा बैराज उपकेंद्र के आजाद नगर इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
हंसपुरम उपकेंद्र के वाटर पार्क इलाके और पशुपति नगर उपकेंद्र के नमक फैक्ट्री इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रही। 

विश्व बैंक बर्रा उपकेंद्र के एच, आई, जे, के ब्लॉक में भी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।